पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी ने किया धोरीमन्ना क्षेत्र का दौरा



धोरीमन्ना। पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने आज गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों अतिवृष्टि से  प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा कर आम जनता एवं किसानों से रूबरू हुए धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने प्रेस  विज्ञप्ति जारी कर जारी बताया की पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी ने धोरीमन्ना अरणियाली रडू चैनपुरा माणकी आलेटी रामपुरा  सियागों की बेरी खोथावास  रामजी का गोल  डाबली गांधव खुर्द रोली बांटा पिपराली ढीमडी गुडामालानी नगर मंगल की बेरी गोलिया गरवा  सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों का दौरा कर अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया चौधरी ने  गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के नर्मदा नहर से आये बरसाती पानी से हुए  फसलों एवं क्षति ग्रस्त घरो वह मकान नुकसान का जायजा लिया चौधरी ने इस दौरे के दरमियान   अरणियाली क्षेत्र में आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने दौरे पर आए प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल से मुलाकात कर  गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में नुकसान की जानकारी से अवगत करवाया अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलौ का सही सर्वे करवा कर तुरंत राहत देने की सरकार द्वारा पैकेज की घोषणा करने की मांग की चौधरी के साथ इस दौरे में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष गोरधन राम विश्नोई पूर्व सरपंच हनुमान राम गोदारा एडवोकेट बिशन सिंह खोथ बोर चारणान सरपंच जय रुपाराम भडवाला  पूर्व सरपंच नाथाराम सारण पूर्व सरपंच खुमाराम पिपराली पूर्व सरपंच मांगीलाल मेघवाल  युवा नेता जगदीश भादू ठेकेदार खेमाराम बेनीवाल विक्रम जैन पूर्व सरपंच जेठाराम चौधरी पूर्व सरपंच भैराराम खोथ  सहित कांग्रेस के दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता इस दौरे में चौधरी के साथ रहे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter