जाने धोरीमना के स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम के बारे मे,साथ ही जाने कौन-कौन होगा सम्मानित

 धोरीमन्ना।स्वतन्त्रता दिवस का उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह मंगलवार को सीनियर स्कूल मैदान में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लादुराम बिश्नोई प्रातः 8 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
 उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लादुराम बिश्नोई ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् स्थानीय सरकारी एवम निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं की टुकडियां परेड एवम स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा। इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा  इस दौरान प्रधान ताजाराम चौधरी, उपप्रधान जयरामाराम कुलदीप, विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, तहसीलदार रामसिंह राव, सरपंच विमला बिश्नोई, थानाधिकारी सुरेश सारण, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ बिष्णुराम बिश्नोई सहित अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण मुख्य समारोह में भाग लेंगे वही उपखण्ड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का समारोह हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। तहसील कार्यालय पर तहसीलदार रामसिंह राव, पुलिस थाना में थानाधिकारी सुरेश सारण, पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच विमला बिश्नोई, नेड़ीनाडी में सरपंच जगदीश ढाका स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर ध्वजारोहण करेंगे।
        
उपखंड स्तर पर होंगे सम्मानित
चूनाराम अध्यापक राप्रा .उ.प्रा विघालय लक्ष्मणपुरा,ओमप्रकाश अध्यापक,एलची अध्यापक,कमला प्रबोधक,जगदीश कुमार तेतरवाल,सुरजीत कुमार,रामजीवन नामा प्रबोधक,नरपत सोनी निरीक्षक भू.अ),विनोद कुमार पटवारी,रामजीवन सूचना सहायक,रतनाराम वाहन चालक,मूली देवी संरपच भीमथल,जगदीश ढाका संरपच नेड़ीनाड़ी,पीराराम विश्नोई लिपिक ग्रेड2,सीमा विश्नोई लिपिक ग्रेड2,जगदीश कुमार गर्ग ग्राम सेवक,मघाराम मेल नर्स 2 अरणियाली,हस्तु देवी A.N.Mअरणियाली,कमला देवी A.N.M आलपुरा,पूनमाराम LM2 राणासर कल्ला,रंजीतसिंह  क.अ.धोरीमन्ना,  जोगाराम T/H धोरीमन्ना,ओमप्रकाश जाणी पंचायत समिति भीमथल,अचलाराम पुत्र ईशराराम,दिनेश ढाका पत्रकार राजस्थान पत्रिका व ईटीवी राजस्थान धोरीमन्ना,दिपक सेवदा पत्रकार राजस्थान खोज खबर धोरीमन्ना को सम्मानित करेंगे।कुल 27 जनों को सम्मान किया जाऐगा।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter