धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
सोनड़ी।स्थित जम्भेश्वेर विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के निदेशक जगदीश माँजु के निर्देशन में योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित हुऐ।
योग दिवस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल खिलेरी ने कहा कि जीवन में योग एक महत्वपूर्ण अंग है इस योग के माध्यम से ही छात्र जीवन में योग के माध्यम से मन को एकाग्रय किया जा सकता है शिक्षा में लग्न यादाश्त को बढ़ाया जा सकता है आप ने योग को प्रतिदिन जीवन में एक अभिन्न अंग के रूप में उतारने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद.....
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोनङी के ग्राम के पूर्व सरपंच पेमाराम माँजु , देरामाराम खिलेरी,जयकिशन गोदारा ,कृष्ण धतरवाल,दयाराम खिलेरी, हरिराम माँजु भारतीय किसान संघ , वीरमा राम खीचड़ ,व्याख्याता हीरा राम माँजु , मोहन लाल खीचड़ ,भगवान दास सेन , राजू राम खिलेरी , भजन लाल जाँगु , भँवर लाल ,गंगा राम माँजु , हेमाराम , बाबूलाल रेला , ओमप्रकाश खीचड़,धर्माराम खीचड़,खींयाराम गोदारा,भोजाराम ढाका,सेठ चौथाराम खिलेरी,सुरेश खीचड़,अशोक बोला,भगवाना खिलेरी,हरिकृष्ण बोला, सुनील ढाका , पेमाराम गोदारा , राम नारायण खीचड , ओमप्रकाश माँजु , प्रकाश खिलेरी , सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के ग्रामीण एवं समस्त विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने बड़ी लग्न व तमन्यता से योगा किया
Tags:
सोनड़ी