सावलाराम प्रजापत
धोरीमना मीडिया।
बेरी गांव।योग दिवस को लेकर विश्व के कई देशो मे योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। भारत मे प्राथमिक स्कूलो से लेकर बड़ी संस्थाओ मे योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुए। ऐसा ही कार्यक्रम बेरी गांव के राजकीय विद्यालय मे सम्पन्न हुआ। सुबह होते ही बड़ी संख्या मे विद्यार्थी,ग्रामीण एवं शिक्षक विद्यालय पहुचे।
फिर शारिरिक शिक्षक रमेश बैरड़ के नेतृत्व मे विद्यार्थीयो,ग्रामीणो एवं शिक्षको ने योगा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम को लेकर उत्साहित दिखे विद्यार्थी..
विद्यालय मे हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियो एवं ग्रामीणो मे खासा उत्साह देखने को मिला।
साइकिल पाकर खिले चेहरे...
सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत गतवर्ष उत्तीर्ण नौवीं कक्षा की छात्राओ को साइकिलो का वितरण बेरी गांव उपसरपंच गंगाराम प्रजापत के द्वारा किया गया। साइकिल पाकर छात्राओ के चेहरे खिले नजर आए. कार्यक्रम के दौरान उपसरपंच गंगाराम प्रजापत,प्रधानाचार्य कालूराम विश्नोई,शारीरिक शिक्षक रमेश बैरड़,ग्रामीण जयराम सहित सैकड़ो विद्यार्थी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags:
बेरीगांव