खेत मालिक की मनमानी,विद्युत् विभाग मोन,पीड़ित खा रहा है दर दर की ठोकरे


धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमना।क्षेत्र के रामजी गोल निवासी देवदास पुत्र नृसिंगदास संत के घर कनेक्सन की लाईन रामाराम/ उदाराम के खेत से आ रही थी लेकिन अब रामाराम ने अपने खेत के ऊपर से लाईन को विद्युत् विभाग की बिना अनुमति से हटा दिया है पीड़ित देवदास ने समन्धित विद्युत विभाग को जानकारी दी लेकिन विभाग ने  आश्वाशन के अलावा कुछ नही किया खेत मालिक की मनमानी के साथ साथ विद्युत् विभाग भी मोन बैठा है। जबकि पीड़ित खा रहा है दर दर की ठोकरे। विभाग को चेतावनी देते हुए पीड़ित ने बताया की इस सप्ताह इस समस्या का हल नही हुआ तो उपखण्ड मुख्यालय पर परिवार सहित धरने पर बैठूगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter