धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
सेड़वा।बाड़मेर एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते करते हुए सारला(बाड़मेर) के पटवारी रामस्वरूप जाट को 8 हजार रुपए की रंगे हाथो रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी ने यह कार्यवाही सेड़वा स्थित निवास स्थान पर की गई।
रिश्वत के आरोपी पटवारी ने यह रिश्वत जमीन का नामान्तरण खोलने के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत ली।
Tags:
धोरीमना