धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र के भीमथल में गुरुवार को न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ इस दौरान प्रधान ताजाराम चौधरी ने ग्रामीणों से शिविर में अधिक से अधिक फायदा लेने का आह्वान किया पटवारी जयचन्द बेनिवाल ने बताया कि शिविर में सहमति विभाजन के 7, नाम दुरुस्ती के 34, नामांतर के 46, राजस्व नकल के 52 प्रकरणो का निस्तारण किया गया इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विजयसिह, तहसीलदार रामसिह राव, सरपंच मूली देवी ढाका पटवारी उपस्थित थे।