VIDEO:आवारा श्वानों का आतंक मादा हरिण को किया घायल ईलाज के दौरान मौत


भंवरलाल विश्नोई.
धोरीमन्ना मीडिया
मिठड़ा खुर्द।ग्राम पंचायत मे सामाणियों की पाल सरहद मे आवारा श्वानों ने हमला कर मादा हरिण को घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सांय पांच बजे आवारा श्वानों के झुंड ने एक सुनसान खेत में विचरण कर रहे मादा हरिण पर चौतरफा घेरकर हमला कर दिया।हरिण की चित्कार सुन राजुराम खिचड़ ने घर से दोड़ लगाई ओर आवारा श्वानों को भगाकर कर मादा हरिण की जान बचाई।ओर वन्यजींव प्रेमियों ने घटना की जानकारी धोरीमन्ना वन विभाग रेंज मे दी।सुचना मिलने पर वनरक्षक भंवरलाल मेघवाल,वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई घटनास्थल पहुंचे ओर घायल मादा हरिण को रेस्क्यू वाहन मे उपचार के लिए धोरीमन्ना लेकर पहुंचे।लेकिन वन विभाग रेंज मे ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाद मे धोरीमन्ना पहाड़ के पास वन विभाग की भूमि पर ले जाकर अन्तिम संस्कार किया गया।


VIDEO

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter