जम्भेश्वेर विद्या मन्दिर सोनड़ी के अरविंद को नीट मे सफलता


धोरीमना।राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के शुक्रवार को घोषित नतीजों में उपखंड के विद्यार्थियों को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। जम्भेश्वर विद्या मंदिर सोनड़ी  के छात्र अरविंद कुमार  पुत्र सुखराम मांजू  अखिल भारतीय स्तर पर 2085वां स्थान हासिल कर विद्यालय व माता-पिता को गौरवान्वित किया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter