VIDEO:ट्रेक्टर ट्रोली पलटने से एक की मौत,एक गंभीर घायल


धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना।थाना क्षेत्र के कितनोरिया सरहद की ढलान में सोमवार दोपहर को अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्रोली पलटने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवाशिभाई पुत्र वशाभाई मकवाना निवासी खंगारपुरा पुलिस थाना थराद, बनासकांटा गुजरात ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भतीज गेनाभाई पुत्र लालाभाई कृषि कार्य हेतू ट्रेक्टर में पाइप भरकर भीनभाल से धनाऊ जा रहा था। सोमवार दोपहर को कितनोरिया सरहद के पास ट्रेक्टर चालक राणाराम पुत्र प्रभुराम कलबी निवासी थोबाऊ ने ट्रेक्टर को लापरवाही से चलाया जिससे ट्रोली समेत ट्रेक्टर गहरी ढलान में पलटी खा गया। जिससे उसके भतीज गेनाभाई की मौके पर ही मौत गई। तथा थोबाऊ निवासी उकाराम पुत्र मावाजी गंभीर घायल हो गया जिनको घायलावस्था में धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter