धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना। राजस्थान ग्राम सेवक संघ के 11 सूत्री मांग पत्र पर हुए लिखित समझौते को लागू नहीं करने पर गुरुवार 15 जून से अनिश्चितकालीन कलम बन्द असहयोग आन्दोलन को लेकर ग्राम सेवक संघ उपशाखा के ग्रामसेवको ने सोमवार को राज्य सरकार के नाम तहसीलदार रामसिंह राव एवं विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ब्लाॅक ग्राम सेवक संघ ने सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 15 महिनो से 11 सूत्री मांग को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार केवल आश्वासन ही दे रही है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि वे 11 सूत्री मांग को लेकर करीब डेढ साल से कई बार पंचायत समिति, तहसील, उपखण्ड एवं जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करके सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया इसके बावजूद भी उनकी एक भी मांग सरकार ने नहीं मानी। अब ग्रामसेवको ने गुरूवार 15 जून से अनिश्चितकालीन कलम बन्द असहयोग आन्दोलन करके किसी प्रकार का राज-काज नहीं करने की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्रामसेवक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष किशनाराम पूनिया, विरधाराम चौधरी, चेलाराम, मूलाराम चौधरी, अशोक गौड़, बाबुलाल तेतरवाल समेत कई ग्रामसेवक उपस्थित थे।
Tags:
धोरीमना