धोरीमना मीडिया नेटवर्क |
चौहटन|विधायक तरुण राय कागा की मुख्य अथित्य और पूर्व श्रम सलाहकार मंत्री गफूर अहमद एवं प्रधान पदमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। करीबन 2 करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत समिति भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास महाराज खेताराम वाधा के द्वारा मंत्रोपचार से संपन्न हुआ। समिति के भूमि पूजन के कर्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक तरुण राय कागा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत समिति भवन का बनना इस क्षेत्र के लिए अनिवार्य हैं। विकास के लिए विकेंद्रीकरण कराना जरूरी हैं हम सबको मिलकर इस क्षेत्र के लिए क्षेत्र के विकास के लिए आगे आना होगा। अध्यक्षता करते हुए पूर्व श्रम मंत्री गफूर अहमद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शांति और सद्भाव अनिवार्य हैं क्षेत्र में अमन-चैन के लिए हम सबको मिलकर रहना होगा। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री भरत दान चारण ने कहा कि हम अलग अलग विचार धाराओं के लोग हो सकते हैं परन्तु सभी का मुख्य एजेन्डा विकास के साथ भाईचारा हैं सेड़वा को नई सामिति बनाने के लिए वर्तमान भाजपा और विधायक तरुण राय कागा का पुरे सेडवा क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया । कर्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरखाराम बिश्नोई ने स्वछ्ता की बात कही वही भाजपा के नेता रतन सिंह बाखासर ने भी सभी को साथ में लेकर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में पंचायत समिति के प्रधान पदमाराम मेघवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया तथा सभी के सहयोग से आगे बढ़ने की बात कही । कार्यक्रम का मंच संचालन लादूराम विश्नोई ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार सूरजभान बिश्नोई, उपप्रधान रूपनाथ विश्नोई, विकास अधिकारी किशनलाल बिश्नोई,वसीर खा धारेजा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रहीम खान, सरपंच अनंतराम, भगवानाराम लिंबा, जानपालिया सरपंच सवाईराम, युवराज कागा, गंगासरा सरपंच सवाई राम प्रजापत, मंगलाराम सेंवर सहित कई लोगों ने भाग लिया।