धोरीमना |उपखंड मुख्यालय पर चल रहे पुल निर्माण को लेकर आम जन को हो रही परेशानियों को लेकर उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की|धोरीमन्ना खंड मुख्यालय पर धरने को संबोधित करते हुए प्रधान ताजा राम चौधरी ने कहा कि वर्तमान की दमनकारी सरकार से हर आमजन परेशान है |धोरीमना कस्बे को दो भागों में बांटने वाला पुल कई अनियमितताओं एवं समस्याओं का कारण बनता जा रहा है एक और निकम्मी सरकार दूसरी और लापरवाह ठेकेदार मजदूरों एवं आमजन के साथ कुठाराघात कर रहे हैं |पुल निर्माण से पूर्व अस्पताल एवम पुलिस थाने के सामने अंडर ब्रिज पास रखवाने का आश्वासन दिया था |इसी ब्रिज के डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर भवन एवं नया बाजार को जोड़ने के लिए अंडरपास प्रस्तावित था लेकिन अब आनाकानी कर रहे है ऐसे मे जनता का आक्रोश वाजिब है | रहते समय ध्यान नहीं दिया तो जनता को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा |
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने कहा कि अगर वाजिब मांगों को समय पर नहीं माना गया तो पुल निर्माण के कार्य को अविलंब रुकवा कर धरना,आमरण अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा |जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन एवं ठेकेदार की होगी इस मौके पर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस फायरिंग से 6 किसानों की हुई अकाल मौत पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई | एवं भाजपा की दमनकारी नीतियों के कड़े शब्दों में निंदा की गई धरना स्थल पर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हेमाराम लुखा ब्लॉक के डी आर गोयल ,श्यामसुंदर भादू, सेवादल काग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश गोदारा लुखु,टीकम सोनी ,लक्ष्मण भार्गव, प्रताप नामा ,जोगेंद्र भाखर,सुनील बिश्नोई ,अशोक आशु ,प्रकाश कुमार ,केशपाल, ओम प्रकाश मेघवाल, बाबू राम बिश्नोई, कुंभाराम, ईश्वर लाल सेन, वार्ड पंच जगदीश डऊकिया, खेताराम चौधरी, मुकेश गोदारा, रामा राम मेघवाल, सुरताराम मेघवाल ,घनश्याम कुलदीप, सलीम खान भलीसर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस धरने में सक्रिय रूप से भाग लेकर आम जन की समस्या के समाधान की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट धोरीमना कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा।
Tags:
धोरीमना