धोरीमन्ना । धोरीमन्ना क्षेत्र में टांके में डूबने से एक दम्पति की मौत हो गई. थाना क्षेत्र के भीलो की बस्ती लूखु गांव में मंगलवार दोपहर को एक विवाहिता अपनी ढाणी के आगे बने टांके में कूद गई। उसे बचाने के लिए उसके पति ने भी टांके में छलांग लगा दी. टांका पानी से भरा होने के कारण पति अपनी पत्नी को नही बचा सका व पति की भी डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर गुडामालानी डिप्टी रामनिवास सुण्डा, धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण समेत पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची.
Tags:
धोरीमना