धोरीमना मीडिया नेटवर्क
चौहटन।सोमवार रात करीब 12 बजे कस्बे के विरात्रा सर्किल के पास तेज रफ्तार से आ रही जायलो कार ने सड़क किनारे खड़ी टेम्पो को टक्कर मार दी| टक्कर इतनी तेज गति से लगी कि एक जोरदार धमाके की आवाज के साथ टेम्पो करीब दस फ़ीट ऊंचा उछलकर दूर जा गिरा|
वही टेम्पो के अंदर बैठे चालक जयसिंह रावणा राजपूत निवासी तामलोर व छगनाराम मेघवाल निवासी चौहटन को गंभीर चोटें आ गई। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है| टेम्पो को टक्कर मारने के बाद जायलो कार दो बाइक को टक्कर मारते हुए दुकानो के फुटपाथ से जा टकराई। और जायलो चालक वहीँ से फ़रार हो गया|
सूचना मिलने पर चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई मौके पर पहुंचे तथा जायलो गाड़ी व टेम्पो को जब्त कर लिया| बताया जा रहा है कि जायलो चालक शराब के नशे में धुत होकर ड्राइव कर रहा था|
वहीँ पुलिस ने अज्ञात जायलो के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है
|