धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क .
चैनपुरा/धोरीमन्ना..
युवा बजरंग दल खंड चैनपुरा के सहसयोजक ओमप्रकाश ढाका , मिलन प्रमुख दिनेश जाणी , पाबुरामजी ढाका, मानाराम ढाका, लाडुराम ढाका, राजुराम ढाका, रामप्रताप कावा , जेठाराम ढाका व अन्य बजरंगी महेश ढाका, रामनारायण खिलेरी, रामजीवन पवार, अनिल भादु ,श्रवण ढाका सभी ने गाय को बचाने में योगदान दिया| ढाका रामाणी की ढाणी चैनपुरा से दो ( 2 ) किलोमीटर दुर एक गाय दो दिनो से नहर मे पड़ी होन के कारण हमे 10/6/2017 को शाम 5:00 बजे बजरंग दल के युवा सहसयोजक ओमप्रकाश ढाका को सुचना मिली ओर अपनी टीम को ले कर मोके पर पहुँच कर गाय को नहर से बाहर निकाला ओर पास के एक घर से पानी लाकर गाय को पिलाया |
गाय के आस पास बहुत सारे घर होते हुवे भी किसी ने गाय को नहर से बाहर नहीं निकाला |
जिस घर मे पानी लाने गये तो पानी ले जाने से मना कर दिया |
कार्यकर्ताओ ने जैसे तैसे गाय के लिय पानी लाकर ओर गाय को पिलाया |
ऐसे लोगों से ज्यादा से ज्यादा निवेदन है इस प्रकार कोई गाय मिले तो आप भी गाय व अन्य पशु कि सहायता करे.