रागेश्वरी पुलिस थाना रेंज में लगातार तीन बार प्रथम स्थान पर


      पुलिस थाना धोरीमना छठे स्थान पर 

धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
गुड़ामालानी। पुलिस की कार्यप्रणाली के पीएमएस (परफॉमरेंस मेजरमेंट सिस्टम) मासिक रिपोर्ट कॉर्ड में बाड़मेर ज़िले में रागेश्वरी थाना फिर से प्रथम स्थान पर रहा है। पहले भी दिसम्बर 2016 जिले प्रथम, जनवरी 2017 जिले में प्रथम, फरवरी 2017 चौथा स्थान, मार्च 2017 में जिले में प्रथम, अप्रैल 2017 में जिले में प्रथम स्थान, मई 2017 मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। कल्याणपुरा पुलिस थाना दूसरे, बायतु तीसरे, शिव चौथे, रामसर पांचवे, धोरीमन्ना पुलिस थाना छठे स्थान पर पीएमएस रिपोर्ट के आधार पर जिले के थानों का मूल्यांकन किया गया। इसमें पुलिस थानों की कार्यप्रणाली के प्रत्येक स्तर पर अंक दिया जाता है। पुलिस की कार्यप्रणाली में उन सभी बिंदुओं को देखा जाता है जिस पर पुलिस कार्य करती है। पेंडिंग केस, कार्यवाही का तरीका, निरोधात्मक कानून व्यवस्था, पुलिस की ईमानदारी, निष्ठा, स्वतंत्रता, माइनर एक्ट पर कार्यवाही, वांटेड अपराधियों का निस्तारण, सड़क सुरक्षा, जनसहभागिता, चोरी लूट, डकैती में माल रिकवरी निस्तारण, महिलाओं के विरुद्ध दर्ज मामलो में संवेदनशीलता सभी बिंदुओं के आंकलन के आधार पर अंक दिए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter