निर्माण कंपनी की लापरवाही से दिन भर उड़ती हैं मिट‌्टी



धोरीमना मीडिया संवाददाता|धोरीमन्ना 
कस्बेमें नेशनल हाइवे 15 पर पुल निर्माण की धीमी चाल कस्बेवासियों, दुकानदारों, वाहन चालकों राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही से कस्बे में धूल उड़ती रहती है। जिससे लोगों की दुकानें धूल से भर जाती है, वहीं श्वांस संबंधी बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है। पुल निर्माण में लगी कंपनी का कोई भी जिम्मेदार के देखरेख के अभाव में पुल निर्माण में मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर मानव स्तर का ख्याल नहीं रखा जा रहा हैं। मिट्टी ना उड़े इसके किए नियमित अन्तराल से टेंकरों से पानी का छिड़काव अति आवश्यक है। मगर स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण मानव स्वास्थ्य संबंधी मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

 जगह के अभाव में वाहन चालक परेशान 

 पुलनिर्माणाधीन होने के कारण दोनो तरफ संकरी जगह के कारण बड़े वाहनों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोनो तरफ केबीन संचालकों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण वाहन निकालने के लिए चालकों को मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार बड़े वाहन निकालने में घंटों लग जाते है। जिससे हाइवे के दोनो तरफ लम्बा जाम लग जाता है। वहीं गौव दिनभर मंडराते रहते है। जो संकरी सड़क पर जाम लगा देते है और कई बार राहगीरों को हादसे का शिकार बना देते है।
     Click here👇to download app

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter