धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क ।।
धोरीमन्ना।पचायत समिति के ग्रामसेवक 15 जून से लगातार सोमवार को पांचवे दिन धरने पर बैठे रहे।सरकार द्वारा मांगे मानने तक धरने पर रहेगे।जिला महामंत्री भगवानाराम बोला ने बताया की राजस्थान ग्रामसेवक संघ(पंजी)अपनी मांगो को लेकर 15 जून से जब तक सरकार ग्रामसेवक का पद का नाम परिवर्तन कर ग्राम सेवक अधिकारी व ग्रामसेवकों की लम्बित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण तथा ग्रामसेवक सवर्ग की ग्रेड पे 3600 नही करने तक अनिश्चित कालीन कलम बन्द असहयोग आंदोलन के रूप में धरना जारी रहेगा।ब्लॉक अध्यक्ष किशनाराम पूनिया ने बताया की हम हमारे हक की लड़ाई लड़ रहे हमारी मांगे सरकार को पूरी करनी पड़ेगी। चैनपुरा ग्रामसेवक जगदीश कड़वासरा ने बताया की हमारा पे ग्रेड 3600 रुपये किया जाए वर्तमान पे ग्रेड से हमारे बाल बच्चों का पालण पोषण सम्भव नही है
बच्चों के नही बन पा रहे है जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र:-
पिछले पांच दिनों से ग्रामसेवक धरने पर बैठे सोमवार से क्षेत्र की सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूले खुल गई है स्कूल में प्रवेश के लिए जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है इन प्रमाण पत्रो को बनाने के लिए ग्रामसेवक के हस्ताक्षर जरूरी है बच्चे व अभिभावक ग्राम पचायतो और पचायत समिति के चक्कर काट रहे है लेकिन उनका काम नही हो रहा है इसके कारण बच्चों का अगली कक्षाओ में प्रवेश नही हो पा रहा है।
शौचालय के पेमेंट के लिए भी आमजन परेशान:-
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों ने शौचालयो का निर्माण करवा दिया है लेकिन उन्हें राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 12000 रुपये की राशि का इन्तजार है जब तक ग्रामसेवक धरने पर रहेगे तब तक राशि प्राप्त होना सम्भव नही है।
पचायत समिति मुख्यालय पर धरने के दौरान जिला महामंत्री भगवानाराम बोला,ब्लॉक अध्यक्ष किशनाराम पूनिया,सुदाबेरी ग्रामसेवक मोहनलाल विशनोई,चैनपुरा ग्रामसेवक जगदीश कड़वासरा, भीमथल ग्रामसेवक मूलाराम जाणी, शोभाला ग्रामसेवक बाबूलाल,लुखु ग्रामसेवक अशोक गोड़, भालीखाल ग्रामसेवक पुखराज,अर्नियाली ग्रामसेवक विरधाराम,भीमथल ग्रामसेवक मूलाराम जाणी, बोर ग्रामसेवक मोहनलाल मेगवाल सहित समस्त ग्रामसेवक धरने स्थल पर उपस्थित रहे।
पचायत समिति मुख्यालय पर धरने के दौरान जिला महामंत्री भगवानाराम बोला,ब्लॉक अध्यक्ष किशनाराम पूनिया,सुदाबेरी ग्रामसेवक मोहनलाल विशनोई,चैनपुरा ग्रामसेवक जगदीश कड़वासरा, भीमथल ग्रामसेवक मूलाराम जाणी, शोभाला ग्रामसेवक बाबूलाल,लुखु ग्रामसेवक अशोक गोड़, भालीखाल ग्रामसेवक पुखराज,अर्नियाली ग्रामसेवक विरधाराम,भीमथल ग्रामसेवक मूलाराम जाणी, बोर ग्रामसेवक मोहनलाल मेगवाल सहित समस्त ग्रामसेवक धरने स्थल पर उपस्थित रहे।
Tags:
धोरीमना