धोरीमना मीडिया।
अरणियाली/धोरीमना थाना क्षेत्र के अरणियाली के खोथावास गांव निवासी एक विवाहिता का रास्ता रोक कर अश्लील हरकते करने का मामला दर्ज हुआ है।
अरणियाली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस मे दी रिपोर्ट मे यह बताया कि उसकी पत्नी बुधवार शाम को घर से अरणियाली गांव की ओर जा रही थी उषा दौरान सोनाराम पुत्र खेताराम, अशोक पुत्र सोनाराम राम जाट निवासी खोथावास ने रास्ता रोककर अश्लील हरकते की तथा गाली-गलौच करते हुए धक्का दिया। रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी सोनाराम ने पत्नी के फोटो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल करके गलत कमेंट लिखे।जिससे उसके परिवार की बदनामी हुई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।