धोरीमन्ना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी से दोनों को किया दस्तयाब
-फाइल फोटो
धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना। थाना क्षेत्र के सुदाबेरी गांव निवासी बाबुलाल पुत्र सुरजाराम भील ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण होने का मामला धोरीमन्ना पुलिस थाने में दर्ज करवाया धोरीमन्ना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जगह-जगह दबिश देकर 2 दिन में अपहरण हुई युवती का पता लगाकर आरोपी किसनाराम सहित नाबालिक युवती को सिवाड़ा पुलिस चौकी से दस्तयाब किया एएसआई रावताराम पोटलिया ने बताया की नाबालिग बच्ची जो सोमवार दोपहर निर्जला एकादशी के दिन अपनी मामी के साथ धोरीमन्ना पहाड़ी की गोद में आयी पीपली पूजन के लिए गई थी। उस दौरान धोरीमन्ना के खरड़ गांव निवासी किशनाराम पुत्र पाताराम भील कातरला निवासी नाबालिक युवती को शादी की नियत से बहला फुसला अपहरण कर ले गया तथा उसके साथ सुनसान धोरों में बलात्कार किया आरोपी सहित युवती को सिवाड़ा पुलिस चौकी से दस्तयाब किया उसके बाद दोनों को थाने ले आए युवती का मेडिकल करवाया गया आरोपी किसनाराम के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जहां शुरू की।
Tags:
धोरीमना