रागेश्वरी पुलिस थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कल


    पुलिस जवानों के साथ युवा भी करेंगे रक्तदान

धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
गुड़ामालानी। रागेश्वरी पुलिस थाना परिसर में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इस शिविर में कोई भी स्वैच्छिक रक्तदाता अपना खून देकर रक्तदान जैसे महादान का भागी बन सकता है। पुलिस जवानों के साथ युवा लोग भी रक्तदान में भाग लगे जिससे आने वाली पीढ़ी भी बगैर डर अभियान से जुड़ सके। 
थानाधिकारी राजेश बिश्नोई बताया आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तमाम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। समय से इन लोगों को खून न मिल पाने से इनकी जान चली जाती है। इसी समस्या को देखते हुए पुलिस थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को रखा है। इस शिविर में कोई भी स्वस्थ स्वैच्छिक रक्तदाता रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter