VIDEO:विज्ञापन घटा रहे शहर का शौन्दर्य


निर्माणाधीन ब्रिज के खंभे भी विज्ञापन की चपेट मे

धोरीमना मीडिया
भागीरथ विश्नोई ..

धोरीमना।पंचायत समिति मुख्यालय मे NH 15 पर निर्माणाधीन ब्रिज और कस्बे के मुख्य स्थान आजकल विज्ञापन की चपेट मे है।
स्थानीय स्कूल,कॉलेज एवं अन्य निजी संस्थाए अधिक लाभ के लोभ मे बिना किसी अनुमति से धड़ल्ले से विज्ञापन एवं पोस्टर चिपका कर शहर के शौन्दर्य को खराब कर रहे है।
चौराहे एवं शहर के अन्य प्रमुख स्थानो पर चिपके विज्ञापन  सबके सामने जिम्मेदारो की पोल खोल रहे,फिर भी जिम्मेदार किसी तरह की कार्रवाई नही कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter