बाड़मेर जेल में कैदी भिड़े,अफरा तफरी मची



धोरीमना मीडिया संवाददाता|बाड़मेर
जिला काराग्रह में सोमवार देर रात काहसूनी को लेकर कैदी आपस में भीड़ गए। इस दरम्यान एक कैदी के साथ जमकर मारपीट हुई। जब कैदी को मंगलवार को सुबह कोर्ट लाया गया तो मामले का खुलासा हो गया। बाड़मेर जेल में सोमवार देर रात को कैदियों के बीच गुटबाजी के चलते आपस में झगड़ा हो जाने पर एक कैदी के साथ जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक कैदी को चोटे आई। देररात हुई वारदात के बाद जेल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में दो कैदी भिड़ गए। दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई। जेल में तैनात जवानों ने बीच-बचाव कर कैदियों को आपस में छुड़ाकर मामला शांत करवाया। लेकिन जब कैदी को कोर्ट में पेशी पर लाया तो कैदी ने जेल प्रशासन पर जमकर आरोप लगाते हुए मामलें का खुलासा किया।

कैदी ने लगाए जेल प्रशासन पर आरोप...
कैदी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल प्रशासन की मिलीभगती के चलते जेल में मोबाइल पहुंच रहे है। विरोध करने पर मेरे साथ कैदियों व जेल प्रशासन के क्रार्मिकों ने मारपीट की। इनके बीच हुए झड़प जानकारी अनुसार कैदी ओमप्रकाश और जबरदान में किसी बात को लेकर झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। मारपीट में जबरदान के शरीर पर चोटें आई है। कैदी जबरदान धारा 307 के तहत जेल में बंद है। वहीं ओमप्रकाश पर हत्या का आरोप है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter