खबर विस्तार से :- तीन बच्चों के साथ टांके में कूदी, बच्चों की मौत


धोरीमना मीडिया 
धोरीमन्ना।
पारिवारिक कलह में लिए गया एक गलत निर्णय धोरीमन्ना क्षेत्र के खेमपुरा बाछड़ाऊ की एक महिला के लिए जीवनभर का पछतावा रह गया है। गुस्साई महिला अपने तीनों बच्चों को लेकर टांके में कूद गई। परिजनों ने इस महिला को तो बचा लिया लेकिन तीनों मासूम मर गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है। अस्पताल में दाखिल यह महिला भी अब पछतावा में रो रही है।
तीन मासूम बच्चों की मौत
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि बाछड़ाऊ गांव में खींवणी पत्नी पीराराम जाट निवासी खेमपुरा की शुक्रवार रात को परिवार में कलह हो गई। इस कलह में गुस्साई यह महिला अलसुबह चार बजे उठी और अपने पास सोएे तीनों मासूम बच्चों कल्पना(06), हेमलता (04), कविता(01) को लेकर घर के पास बने टांके में कूद पड़ी।
मां बच गई

टांके के पास से आई आवाज और बच्चों की चिल्लाहट से परिजनों ने स्थिति समझ ली और तुरंत टांके की ओर दौड़े। ढाणी के आस पास के युवक टांके में कूदे और सभी को बचाने का जतन किया। टांके से बाहर निकालकर तुरंत धोरीमन्ना अस्पताल ले गए, जहां महिला तो बच गई लेकिन तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

3 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

Newsletter