बदमाश युवको ने वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, इलाके में फैली सनसनी


धोरीमना मीडिया।
 धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के लूखु गांव में रविवार सुबह दो शातिर बदमाश युवको ने मिलकर एक 60 वर्षीय वृद्ध को पीट पीटकर कर उससे गम्भीर हालात में घायल कर दिया. बदमाशो द्वारा की गई इस मारपीट की घटना से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित वृद्ध हरदानराम अपनी ढाणी से रविवार सुबह बाड़मेर जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खत्रियो की बेरी बस स्टेशन जा रहा था. इस दौरान दो युवको ने उसका रास्ता रोककर वर्द्ध पर जानलेवा हमला बोल दिया हमले में बदमाशो ने लोहे की नली से पीट-पीटकर दोनों हाथ पैरो पर चोट पहुंचाई.

घटना के दौरान आसपास भागकर आए लोगो ने बीच बचाव करके छुड़वाया तथा वृद्ध के परिजनो को सूचना दी तथा घायलावस्था में धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया है.
घटना की सूचना मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक आरोपी हनुमान व रूपाराम पुत्र हरूराम फरार हो गए. इधर पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि मामला दर्ज करवाने की बात कही तो जातीय पंचो का दबाव एवं राजनीति दबाव लगाकर पुलिस से कार्यवाही नहीं करने की धमकिया दी जा रही है.
इस सम्बंध में धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है. रविवार सुबह रावो की बेरी में मारपीट होने की सूचना मिली तो पुलिस भेजी गई.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter