धोरीमना मीडिया
गुड़ामालानी।सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर मे मूलभूत आवश्यकता की दरकरार है।
बाड़मेर की सरकारी स्कूलो का शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है साथ ही सरकारी स्कूलो मे ना तो भवन है और ना ही अनुशासन।
ऐसे मे अभिभावक अपने बच्चो को सरकारी स्कूल मे ना भेजकर निजी स्कूलो मे भेजते है।
यह वीडियो आप देखेंगे तो शायद आपका भरोसा सरकारी स्कूलो पर भरोसा कायम हो जाएगा।
यह वीडियो बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी तहसील के धाधलावास गांव के सरकारी स्कूल मे हो रही प्राथना के समय का है।
इस वीडियो मे छात्रो का अनुशासन देखेंगे तो आप यहा के शिक्षको की तारीफ करने से अपने आपको नही रोक पाएगे।
Tags:
गुड़ामालानी