अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,चालक फरार


      रामजी का गोल।धोरीमन्ना मीडिया
रामजीगोल क्षेत्र के बेरी गांव की सरहद मे रवि वार देर रात गुड़ामालानी पुलिस ने शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा।इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बेरी गांव स्थित एक होटल पर दबिश देकर वहा खड़े एक ट्रक की जांच की।इस पर उसमे शराब के कर्टन भरे हुए थे । पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर गुड़ामालानी थाने पहुंचाया है।
अनुमान के अनुसार ट्रक मे करीब  45 लाख की शराब भरी हुई है,जिस की आपूर्ति गुजरात मे होनी थी।



एक सप्ताह मे दूसरी बड़ी कार्यवाही
गुड़ामालानी पुलिस ने बीते एक सप्ताह मे अवैध शराब  के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्यवाही की है। इससे पहले भी शराब से भरा एक ट्रक जब्त कर 45 लाख की अवैध शराब बरामद की थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter