रहवासी ढाणी मे लगी आग,बीस बोरी ईसबगोल जीरा सहित,जरूरी सामान जलकर खाक

Powered by:

-बीस साल मानसिक बीमारी के वजह से बेड़ियो मे जी रहा पीड़ित पिता।

आगजनी के बाद भीषण गर्मी मे खुले आसमान तले आया परिवार।
 धोरिमन्ना मीडिया।
धोरीमन्ना उपखंड के ग्राम मिठड़ा खुर्द अन्तर्गत लोलो की बेरी सरहद रहवासी ढाणी मे आज दोपहर चार बजे अचानक आग गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार लोलो की बेरी निवासी भीयाराम पुत्र भेराराम जाट घर मे अचानक आग लगने से घर मे बने चार कच्चे झोपें घर मे रखा अनाज, बीस बोरी इसबगोल, नकदी, आभूषण,बिस्तर,चारपाई सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास से ग्रामीण दोड़ कर मौके पहुंचे ओर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने के कारणो का पता नही चल पाया है

परिवार की दयनीय हालत....
परिवार का मुखिया बुर्जुग भीयाराम के पिता भेराराम मानसिंक बीमारी के चलते बीस सालो से बेड़ियो मे कैद है पिता की मानसिक बीमारी के चलते इस बार इसबगोल की अच्छी फसल होने पर पिता का ईलाज कराना चाहता था लेकिन कुदरत के कहर के आगे पुरा परिवार बेघर होकर भीषण गर्मी मे खुले आसमान तले जीने को मजबूर कर दिया ओर पिता के ईलाज का सपना चकनाचूर हो गया।मौके पर ग्रामीण सदमे मे आये पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन देकर ढांढस बंधाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter