रहवासी ढाणी में लगी आग, नगदी घरेलू सामान जला

@bishnoi 

धोरीमन्ना के निकटवर्ती भिमथल गांव में शुक्रवार को दिन में अज्ञात कारणों से एक रहवासी ढाणी में आग लग जाने से नगदी, घरेलू सामान, बिस्तर, कपड़े, अनाज आदि जलकर राख हो गए। भिमथल के सरपंच मूलीदेवी ढाका ने बताया की जुंझारम पुत्र उग्राराम जाट रहवासी ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक उसमें रखे रुपए नगद, सोने का बोर कंठी,अनाज सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पटवारी जयचंद बेनिवाल , पूर्व सरपंच रावताराम डऊकिया व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच जायजा लिया पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter