जमीनी विवाद को लेकर चाकू से हमला, चार घायल, एक की मौत



13, May 2017


जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या, चार घायल

बाड़मेर. ।
जिले के धोरीमन्ना थाना अंतर्गत लोहारवा गांव में शनिवार को पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो में हुए खूनी संघर्ष में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपित मौके से फ रार हो गए। इसकी सूचना पर धोरीमन्ना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए धोरीमन्ना स्थित मोर्चरी में रखवाया।






पुलिस के अनुसार जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष में नरपतराम (27) पुत्र धर्माराम निवासी लोहारवा को चाकू लगने से मौत हो गई। वहीं चेतनराम (62) पुत्र मूलाराम, ईशराराम पुत्र शेराराम, उमाराम पुत्र खेराजराम, रावताराम पुत्र लिखमाराम निवासी लोहारवा गंभीर घायल हो गए।




उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमन्ना लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर, पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। वारदात के बाद गुड़ामालानी पुलिस उप अधीक्षक रामनिवास सुण्डा, थानाधिकारी सुरेश सारण मौके पर पहुंचे। 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter