भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार


धोरीमन्ना के निकट खरड़ गांव में एक ढाणी में पुलिस ने दी दबिश, पैंतीस लाख किमत की 1050 कार्टून अंग्रेजी शराब की बराम

धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।
धोरीमना। पुलिस अधीक्षक डाॅ गगनदीप सिंगला द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा कैलाशदान रतनु एवम गुड़ामालानी वृताधिकारी रामनिवास सुंडा के निर्देशानुसार थानाधिकारी सुरेश सारण के नेतृत्व में एएसआई रावताराम पोटलिया, कॉस्टेबल लाभूराम, गंगाराम, धर्मेंद्रसिंह, अनिल कुमार व आम्बाराम बेनिवाल की पुलिस टीम गठित करके मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुलिस थाने से तीन किमी दूर स्थित खरड़ गांव के मंगलाराम पुत्र धीमाराम विश्नोई की ढाणी में दबिश दी। ढाणी के पीछे ओरे में छुपा कर रखी करीब पैंतीस लाख की 1050 कार्टून अवैध चंडीगढ एवं गोवा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद कर तस्कर प्रकाश पुत्र चैनाराम विश्नोई निवासी बाछला को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में शराब तस्कर  प्रकाश ने उक्त शराब खुद द्वारा ट्रक से खाली करवाना स्वीकार किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच रागेश्वरी थानाधिकारी राजेश विश्नोई कर रहे है। ज्ञात रहे कि शराब तस्कर प्रकाश विश्नोई पर पूर्व बाड़मेर के पचपदरा एवं चुरू जिले के थाने में भी आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter