समाज सुधार हेतू लिए कई निर्णय, जागृति हेतू कमेटी का किया गठन धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय वाले कस्बे में वादी समाज की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में मालाणी वादी समाज के गणमान्य लोगो ने शादी समारोह एवं सामुहिक समारोह नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बदलते परिवेश के चलते समाज में भी बदलाव लाने की बात कही इसके लिए बालक बालिकाओ को शिक्षा से जोड़ने की अपील की। समाज में बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं मृत्यु भोज नहीं करने का संकल्प दिलवाया बैठक के दौरान समाज में जागृति एवं उक्त नियमों की पालनार्थ करने की एक कमेटी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर बाबुराम, कोषाध्यक्ष पद पर बलवन्ताराम एवं गोपाल को सचिव तो कानजीराम को उपाध्यक्ष व तेजाराम को सलाहकार मनोनित किए गए उक्त कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों समेत समाज के लोगो की हर अमावस्या को बैठक रखनी प्रस्तावित हुई जिसमें समाज सुधार के लिए विभिन्न मुद्दो एवं समस्या समाधान हेतू चर्चा की जाएगी।