धोरीमना मीडिया।
धोरीमना।
पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने गुडामालानी एवं एवं धोरीमना के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनता के रूबरू होकर जन समस्याएं सुनी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने बताया कि पूर्व राजस्व मंत्री पूर्व सांसद हरीश चौधरी धोरीमना प्रधान ताजाराम चौधरी ने मालानी क्षेत्र के लूणवा जागीर, गुडामालानी, भेडाणा रतनपुरा, गोलिया जैतमाल, पिपराली, बांटा,रामजी का गोल,कोठाला,बोर,चारणान,सुदाबेरी,कातरला,धोरीमन्ना,दूदू,खुमे की बेरी,खत्रियों की बेरी सहित कई गांवों का दौरा किया इस दौरान किसानों के गर्मी के मौसम में घरेलू लाइट की लगातार कटौती से परेशानी की समस्या से अवगत करवाया चौधरी ने किसानों को समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया इस दौरान मंत्री जी के साथ पूर्व प्रधान गंगाराम कुँवर सुरेंद्र सिंह एडवोकेट बिशन सिंह खोथ पूर्व सरपंच नाथाराम पूर्व सरपंच खुमाराम पिपराली छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा युवा कांग्रेस नेता भोमाराम सियोल सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे।
Tags:
धोरीमना