स्वतंत्रता के बाद कोई भी सरकार किसान हितैषी नही : डाॅ.तोगड़िया




18, May 2017

पूरी कवरेज भागीरथ विश्नोई 



तीन तलाक के मामले पर जनता का ध्यान भटका रही मोदी सरकार
धोरीमन्ना मीडिया
भागीरथ विश्नोई.
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में गुरुवार को आयोजित विशाल किसान सम्मेलन व हिन्दूचिंतन वर्ग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया थे।
धोरीमन्ना में आयोजित सम्मेलन के विशाल पाण्डाल में हजारों की संख्या में किसानों ने भाग लिया। किसानों को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मोदी सरकार किसानों और सेना के जवानों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बीजेपी की केन्द्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के सरकार ऋण माफ नहीं कर रही है जबकि माल्या जैसे लोगों के लिए हजारों करोड़ों रुपए लेकर भागने के बावजूद कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरहद पर जवान दुश्मन की गोलियों के शिकार हो रहे है, बर्बर तरीके से जवानों के अंग भंग किए जा रहे है लेकिन सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं होने के कारण कुछ नहीं हो रहा है।

मुसलमानों के तीन तलाक के मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए तोगड़िया ने कहा कि मुसलमानों को अपनी बीबियां रखना आता है, उसमें आप हस्तक्षेप क्यूं करते हो। आप देश के हालत की तरफ ध्यान नहीं देते और फिजूल के मुद्दों पर जनता का ध्यान भटका रहे हो। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां किसानों और जवानों के लिए अच्छी नहीं है। इसलिए आज यह हालात बन गए है कि किसान घर में मर रहा है और जवान सरहद पर दुश्मन की गोलियों के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार सड़कें बनाने के लिए करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर रही है लेकिन किसानों के कर्ज माफ करने पर चुप्पी साधे हुए है।
किसान व जवान हितैषी नहीं  सरकार
तोगड़िया ने मोदी सरकार पर सीधे प्र
हार करते हुए कहा कि यह सरकार किसान व जवानों के हितो को दरकिनार कर रही है। विकास के नाम पर फालतू के ढिढोरे पीट रही है। जबकि हकीकत में देश का अन्नदाता किसान आज घर में आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा है। किसानों को लेकर न तो कोई सरकार के पास ठोस रणनीति है और न ही कोई कार्य योजना। ऐसे में देश के विकास की बात करना बेमानी है। जब तक किसानों के हितों की बात नहीं होगी। देश का विकास किसी भी सूरत में नहीं होगा।
उन्होंने सेना के जवानों के बारे में कहा कि सरकार सेना के जवानों को बिना वजह दुश्मन की गोलियां का शिकार बना रही है। जवान देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर रहे है। लेकिन सरकार सिर्फ संवेदना व निंदा प्रस्ताव पारित कर रही है। दुश्मन को जब तक मुंह तोड़ जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक हमारे जवान ऐसे ही शहीद होते रहेंगे। इसके लिए भी मोदी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि सेना के जवान किसानों में से ही निकलकर आते है। ऐसे में किसानों व जवानों की उपेक्षा करना मोदी सरकार के लिए आने वाले समय में घोर नुकसानदेह होगा।
तीन तलाक पर क्यों अटकी सरकार?
किसान सम्मेलन में बोलते हुए तोगड़िया ने कहा कि
मुस्लिम समाज के तीन तलाक के मामले को लेकर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। जबकि यह उनके घर का मामला है, इसमें सरकार के दखल अंदाजी की कोई जरुरत नहीं है। मुसलमानों को पता है कि उनकी बीबियों को कैसे रखना है। इसमें सरकार का क्या लेना देना है लेकिन सिर्फ जनता का ध्यान भटकानें के लिए यह सब किया जा रहा है। असली मुद्दों पर सरकार का ध्यान नहीं है और विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। जब तक किसान और जवान सुरक्षित नहीं है तब तक देश में कुछ भी सुरक्षित नहीं है।

अगर आपको हमारी न्यूज पसंद आ रही है तो हमारा यूट्यूब चैनल Dhorimana Media सब्सक्राइब करे।
हमारे ज्यादा विडियोज देखने के लिए यहा क्लिक करे।
शेयर करे।


AD BY BEST CHOICE GROUP 


 
बेस्ट चाॅइस ग्रूप,बाड़मेर 







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter