खम्मा खम्मा हो म्हारा रुणिचे रा धणिया



एक शाम बाबा रामदेव के नाम में देर रात तक बही भजन सरिता

धोरीमन्ना मीडिया  नेटवर्क
रिपोर्ट:हरिश विश्नोई 
@रामजी का गोल
 निकटवर्ती कोठाला में नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ देर रात तक चली भजन संध्या में भजन सम्राट प्रकाश माली ने बाबा रामदेवजी के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं के बीच शमां बांध दिया खम्मा खम्मा हो म्हारा रुणिचे रा धणिया… म्हे अर्ज करू रामा थाने… रुण झूण बाजे घुंघरा, घोड़लिया रा बाजे पोड़, जग घुमिया थारे जैसा ना कोई… सहित गुरु महिमा एवम रामदेव भजनों की मधुर प्रस्तुतिया देकर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया साथी कलाकार भंवर गायणा ने अजमल घर अवतारा, सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी इस दौरान आईपीएल की धुन देने वाले अंतरार्ष्ट्रीय ट्रम्पपेड कलाकार अमीर बियानी ने धुन देकर संगीत को और भी मधुर बना दिया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिनेश बोहरा ने बताया कि शुक्रवार को शुभवेला में संतो के सानिध्य एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा भजन संध्या में झूपी मठ संत गंगपुरी महाराज, प्रधान ताजाराम चौधरी, बोर सरपंच जयरूपाराम, मिश्रीमल हुड्डा सहित कोठाला सहित आसपास के गाँवो के ग्रामीणों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया


अगर आपको हमारी खबरे पसंद आ रही है तो यहा क्लिक  करके यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करले ताकि हमारे वीडियो आप तक सबसे पहले पहुचे।



AD BY BEST CHOICE GROUP BARMER 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter