धोरीमन्ना मीडिया/भीनमाल
रिपोर्ट:हरिश विश्नोई
फोटो-हरिश विश्नोई
.भीनमाल के कावतरा गांव में खुदाई में मिला खजाना मजदूरों को खजाना मिला . गाँव के एक प्लोट में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे. खुदाई के दौरान मजदूरों को 19वी सदी के चांदी के सिक्को का खजाना मिला.जानकारी के अनुसार मजदूरों को खुदाई के दौरान लगभग 300 चांदी के सिक्के मिले. जो की वर्ष 1860 और 1906 के हैं. खुदाई में खजाना मिलने की जब पुलिस को सूचना मिली तब घटनास्थल पर पहुच कर पुलिस ने चांदी के 200 सिक्के बरामद किए. शेष सिक्के मजदूर व अन्य लोग ले गए.