धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना।उपखण्ड क्षेत्र की एक प्रसूता ने सोमवार को धोरीमन्ना से बाड़मेर ले जाते समय 104 एम्बुलेंस में एक बच्चे को जन्म दिया प्राप्त जानकारी अनुसार मीठड़ा निवासी चूंकीदेवी पत्नी रुणेशाराम की प्रसव पीड़ा होने पर राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकितसकों ने प्रसूता को 104 जीवनदायिनी एम्बुलेंस के द्वारा बाड़मेर रैफर किया गया बाड़मेर ले जाते समय बीच रास्ते मे प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर सनावड़ा के पास एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवाया गया। एम्बुलेंस चालक जगदीश बिश्नोई ने बताया की महिला ने पुत्र को जन्म दिया प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और दोनों को बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।