तीस घंटे बाद घायल चिकारें को रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम

धोरीमना मीडिया नेटवर्क

धोरीमन्ना।वन विभाग रेंन्ज अन्तर्गत गौड़ा गांव मे आवारा श्वानों ने हमला कर सोमवार सुबह एक चिकारें को घायल कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार गौड़ा गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बोलो की ढाणी के पास चिकारें की चीख सुनकर भीखाराम बोला ने श्वानों का पीछा कर कड़ी मशक्कत के बाद चंगुल से छुड़ाया ओर सोमवार को नौ बजे  घटना की सूचना धोरीमन्ना वन विभाग मे दी।

लेकिन कर्मचारियों द्वारा गाड़ी उपलब्ध नही होने का हवाला देकर अपने कर्तव्यों इतिश्री करली।

बाद मे वन्यजीव प्रेमियों ने मंगलवार सुबह को भी फोन कर घायल चिकारें के लिए विभाग से मदद मांगी।

लेकिन कोई सन्तोषपूर्वक जवाब नही मिला। बाद में वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को फोन कर घटना की जानकारी होते हुए भी घायल चिकारें को रेस्क्यू नही करने का कारण पुछा तो मौके के लिए रेस्क्यू कर्मचारीयो को रवाना किया।

मंगलवार को दोपहर तीन बजे रेस्क्यू कर्मचारी नरेश कुमार विश्नोई,कैटल गार्ड रिड़मलदान चारण घटनास्थल पहुंच कर घायल चिकारें को लेकर धोरीमन्ना पहुंचे ओर डाक्टर बुलाकर उपचार शुरू करवाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter