केमिस्टों ने दुकाने बन्द रखकर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन


धोरीमन्ना मीडिया 
धोरीमन्ना।
आॅनलाइन बिलिंग एवं ई-पोर्टल के जरिए दवा बेचने की अनिवार्यता के विरोध में जिला केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को केमिस्ट एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष भजनलाल तेतरवाल के नेतृत्व में सभी ने मिलकर दवाई की दुकाने बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्रधानमन्त्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र सरकार आॅनलाइन दवाओं की बिक्री, दवा बिक्री से पहले सारी जानकारी ई-पोर्टल पर दर्ज करने, दवा विक्रय की जानकारी पोर्टल पर डालनी समेत कई निर्णय का विरोध किया। इस दौरान रामाराम चौधरी, श्रवण ढाका, बीरबल जाणी, मांगीलाल जांगू, श्रवण तेतरवाल समेत सभी केमिस्टों ने आॅनलाइन बिलिंग प्रक्रिया के विरोध में अपनी दवाई की सभी दुकानें बंद रखी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter