डूंगरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुम्भांरभ





रिपोर्ट: हरिश विश्नोई

May 18, 2017

धोरीमना मीडिया नेटवर्क 
सांचौर.
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते विधायक 
      फोटो - हरिशं विश्नोई 

डूंगरी खेल मैदान में गुरूवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुम्भांरभ विधायक सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा कि समय – समय पर ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन होना आवश्यक है जिससे लोगों में आपसी सद्भावना बढ़ती है।

वहीं उन्होंने आपसी भाईचारे से खेल खेलते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter