जिला परिषद सदस्य सहित पांचो जमानत पर रिहा


धोरीमना मीडिया नेटवर्क 
धोरीमन्ना। जिले के धोरीमना थाने में एक साल पूर्व दर्ज मारपीट के मामले में बुधवार को पुलिस ने जिला परिषद सदस्य सहित पांच आरोपियों को  गिरफ्तार किया था उन्हें आज वकील काछबाराम खोथ सहित पांचो को जिला सेशन कोर्ट बाड़मेर ने जमानत पर रिहा कर दिया है कल वकील काछबाराम खोथ के गिरफ्तारी के बाद  स्थानीय कार्यकर्ता बाड़मेर पहुच गए थे हजारो की सख्या में जिला सेशन कोर्ट के आगे जमानत का इंतजार करते रहे आखिर आज 11:30 बजे जमानत की सुचना मिली तो कार्यकर्ता ख़ुशी से झूम उठे क्योकि खोथ जिला परिषद सदस्य है और गरीबो की आवाज उठाने वाले खोथ की गिरफ्तारी के बाद ग्राम पचायत अर्नियाली सहित जिला परिषद क्षेत्र में सन्नाटा छा गया था। खोथ आज साय 7 बजे जमानत के बाद धोरिमन्ना पहुचेगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter