बदूंक की नौक पर विवाहिता का अपहरण,मामला दर्ज

               कबूली ग्राम की घटना 
धोरीमन्ना।थाने में विवाहिता का बंदूक की नोक पर अपहरण अौर मारपीट किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। विवाहिता के पिता ने उसकी पुत्री के पति समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि भगवानाराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई कबूली ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री नैना की शादी दो वर्ष पूर्व दिनेश पुत्र भाखराराम विश्नोई निवासी सोनड़ी के साथ की गई थी। शादी के एक साल बाद उसके पति सास-ससुर ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया, जिसके बाद पिछले एक साल से नैना पीहर में रह रही थी। गुरुवार की रात पति दिनेश, रामस्वरुप पुत्र भाखराराम, भाखरा पुत्र सुरा, मनफूल पुत्र सुरा, सासु पुत्र सुरा, मांगीलाल पुत्र मनफूल, बाबूलाल पुत्र हरदान, मोहनलाल पुत्र हरदान निवासी सोनड़ी वगैरह करीब 17-18 लोग जबरदस्ती उसके घर में घुस गए। गाली-गलौच करते हुए पहले पिस्टल से फायरिंग की और फिर उसकी पुत्री नैना को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे। इस पर भगवानाराम उसकी प|ी ने बीच-बचाव किया तो लाठियों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter