बजरंग दल की खंड स्तरीय बैठक सम्पन्न,कार्यकारिणी का हुआ गठन


भागीरथ विश्नोई
धोरीमना मीडिया नेटवर्क
धोरीमना।क्षेत्र के चैनपूरा मे बजरंग दल की बैठक धोरीमना प्रखंड मंत्री महेश विश्नोई की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे प्रखंड मंत्री ने  बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद्  की स्थापना और कार्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने खंड स्तरीय  बजरंगदल कार्यकारिणी का विस्तार किया। उन्होंने रामजीवन जाणी को खंड संयोजक,प्रकाश जाणी को सह संयोजक व भागीरथ विश्नोई को मीडिया प्रभारी बनाया। इस बैठक मे ओमप्रकाश ढाका, जगदीश खिलेरी, ओमप्रकाश भादू समेत बजरंग दल के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter