आरएमजीबी के शाखा प्रबंधक सोलंकी को दी विदाई





धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।   
उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पीसी सोलंकी के स्थानान्तरण पर बैंक व पंचायत समिति के स्टाफ गण एवं ग्रामीणों ने उनका बहुमान एवं स्वागत अभिनन्दन कर विदाई दी। 
मंगलवार को पंचायत समिति के सभागार में आयोजित विदाई समारोह को विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ, उपप्रधान जयराम कुलदीप, समाजसेवी बबलू तेतरवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, सांख्यिकी अधिकारी रामप्रकाश सिसोदाया, पंचायत प्रसार अधिकारी हेमाराम वागेला ने समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पंचायत समिति वरिष्ठ लिपिक जेठानंद सोलंकी, बोर सरपंच जयरूप भण्डवाला, पूर्व सरपंच अर्जुनलाल तेतरवाल, भागीरथ विश्नोई, ओमप्रकाश विश्नोई, श्रीनारायण गुर्जर, गोमाराम गोदारा, कुलदीपसिंह, नरसिंह गायणा सहित कई गणमान्य लोग एवं बैंक व पंचायत समिति स्टापगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter