कबूली@भागीरथ विश्नोई
धोरीमना मीडिया....
धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जांभोजी का मंदिर में बने नवीन भवन का लोकार्पण एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कल आयोजन होगा प्रधानाचार्य आसूराम विश्नोई ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे संत शिरोमणि स्वामी हरिदास महाराज कबुली के पावन सानिध्य में विद्यालय में बने नवीन भवन का लोकार्पण एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, शिव विधायक मानवेंद्रसिंह, विशिष्ट अतिथि तरुणराय कागा विधायक चौहटन, ओमप्रकाश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, केके विश्नोई प्रदेश मंत्री भाजपा, ताजाराम चौधरी प्रधान, नरेंद्र सोऊ विकास अधिकारी, रामसिंह राव तहसीलदार धोरीमन्ना, सूरजभान विश्नोई तहसीलदार सेडवा, गोरधनराम बिश्नोई चेयरमैन मार्केटिंग सोसायटी होंगे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएगी।