भागीरथ विश्नोई@धोरीमन्ना मीडिया
धोरीमना।अरणियाली माइनर नहर मे पिछले दो महीने से पानी नही आने से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
पानी नही आने से चैनपूरा,अरणियाली तथा कबूली गांव के ग्रामीण प्रभावित हो रहे।
यहा के लोगो को नहर का पानी नही मिलने के कारण 500 रूपये देकर टैंकर डलवाना पड़ता है,जो कि ग्रामीणो के लिए मुश्किल भरा काम है।
सूखी पड़ी नहर -धोरीमना मीडिया
अधिकारीयो को करवाया है अवगत...
ग्रामीणो का कहना है कि हमने कई बार अधिकारीयो और जनप्रतिनिधियो को अवगत कराया है लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है,पानी नही।
-विज्ञापन
ग्रामीणो के साथ पशुधन भी हो रहा है प्रभावित....
पानी नही आने से ग्रामीण तो प्रभावित हो रहे है साथ ही पशुधन भी प्रभावित है,ऐसी धूप मे पानी नही मिलने से आवारा पशु और वन्यजीव दम तोड़ रहे है।
-धोरीमन्ना मीडिया फाईल फोटो
आर.ओ. प्लांट हो तो कम हो सकती है मुश्किले...
धोरीमन्ना उपखंड के अधिकतर गांवो मे आर.ओ. प्लांट लग चुके है।
अगर इन गांवो मे आर.ओ. प्लांट लग जाए तो पानी की समस्या कम हो सकती है क्योंकि यहा खारा पानी आसानी से मिल जाता है।