जब पृथ्वी पर भक्तो पर संकट आता है तब भगवान को अवतार लेना पड़ता है: शास्त्री



   चैनपूरा मंदिर मे चार दिन से जारी है जाम्भाणी हरिकथा
             

धोरीमना@मीडिया।उपखंड क्षेत्र के चैनपूरा ग्राम मे आयोजित जाम्भाणी हरिकथा  सोमवार को चतुर्थ दिन था।
इस दौरान हरिकथा वाचक संत बलदेवानन्द शास्त्री ने कहा कि जब भी किसी भगवान् के भक्त पर संकट आता है तो भगवान् को उस भक्त का संकट दूर करने के लिए पृथ्वी पर अवतार लेना ही पड़ता है।

इस दौरान संत राजू महाराज ने "कद आवोला सांवरिया म्हारे देश" भजन सुनाकर श्रोताओ को झूमने पर मजबूर कर दिया।

नानी बाई का मायरा वाचिक सुश्री मोनिका पारिक ने संगीत मय कथा सुनाई वही नोखा से आए बनवारी लाल ने सुदर झाकिया सजाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter