चिमङावास में जम्भसार कथा 18 से


धोरीमन्ना/चिमङावास
निकटवर्ती जम्भेश्वर मंदिर चिमङावास में जम्भसार कथा का आयोजन 18 मई से 24 मई तक होगा  यह आयोजन परम पूज्य संत स्वामी अमरदास जी महाराज चिमङावास व स्वामी रामानंद जी महाराज लालासर साथरी के सानिध्य में होगा कथा का वाचन युवा संत सच्चिदानंद जी आचार्य करेंगे कथा प्रति-दिन दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक होगी

निकलेगी शोभायात्रा
कथा के शुभारंभ अवसर पर 18 मई को जंभेश्वर मंदिर चिमङावास से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी​ शोभायात्रा जम्भेश्वर मंदिर से खिलेरीयों की ढाणी सिसावा माणकी आलेटी मेघावा हालिवाव अगङावा होते हुए निकाली जाएगी

प्लास्टिक मुक्त रहेगा परिसर
कथा के दोरान पुरा मंदिर परिसर प्लास्टिक मुक्त रहेगा विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त प्रर्यावरण प्रेमी खमुराम  के नेतृत्व में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बिना प्लास्टिक थैलियों के प्रवेश होगा जहां कचरा डालने के लिए अलग अलग जगहों​ पर व्यवस्था होगी जिससे परिसर प्लास्टिक मुक्त व साफ-सुथरा रहेगा

कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
जंभेश्वर मंदिर परिसर में हरि कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है अलग-अलग व्यवस्थाओं को लेकर सेवक दल के सदस्यों को कार्यभार सौंपा जाएगा यह जानकारी वागाराम व किसनाराम जांगू ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter