ज्ञापन सौप कर की रास्ता खुलवाने की माग


धोरीमन्ना मीडिया  नेटवर्क।
धोरीमन्ना।उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरणियाली के राजस्व गांव रामपुरा के ग्रामीणो ने पांच साल से बंद सरकारी आम रास्ता खुलवाने की मांग की है सोमवार को ग्रामीणों ने तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौंपकर आम रास्ता खुलवाने की मांग की ज्ञापन में लिखा है कि नर्मदा नहर की माणकी वितरिका से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा तक करीब दो किमी आम रास्ते पर नहर की सड़क से निकलते ही खेत मालिको ने अतिक्रमण करके आम रास्ते को बंद कर रखा है इस रास्ते से रामपुरा गांव के सेंकडो घर जुड़े हुए हैं जिससे आने जाने का दूसरा रास्ता नही होने से आमजन को भारी परेशानी हो रही है।
           
इनका कहना
रास्ता बंद होने का ज्ञापन मिला है मैने हल्का पटवारी से जांच रिपोर्ट मंगवाई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिशीघ्र रास्ता खुलवा दिया जाएगा।
- रामसिंह राव, तहसीलदार धोरीमन्ना

तहसीलदार ने जांच हेतू रिपोर्ट दी है बंद रास्ता खुलवाने की कार्यवाई की जा रही है।
- जयकिशन सियाग, पटवारी, अरणीयाली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter